ये है दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन, डिब्बे गिनते-गिनते थक जाएंगे आप!

Ritika
Jun 30, 2023

दुनिया में कई ऐसे चीजें

दुनिया में कई ऐसे चीजें हैं जिनके बारे में सुनकर ही आपको काफी हैरान होगी की ऐसा भी हो सकता है.

पूरी दुनिया में सबसे लंबी ट्रेन

आपको बताएंगे आज हम ट्रेन के बारे में एक ऐसी ट्रेन जो पूरी दुनिया में सबसे लंबी ट्रेन है.

डिब्बे गिन पाना कठिन

वह ट्रेन इतनी लंबी है कि उसके डिब्बे गिन पाना भी काफी कठिन है.

ट्रेन का नाम

द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर को दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन कहा जाता है. ये 21 जून 2001 में चली थी.

ट्रेन की लंबाई

आपको बता दें कि इस ट्रेन की लंबाई 7.353 है जो काफी लंबी है.

एक भारी मालगाड़ी

इतिहास की ये सबसे लंबी ट्रेन माना जाता है और ये एक भारी मालगाड़ी थी.

वजन

द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर इसमें में कुल 682 डिब्बे लगे हुए थे. इसका वजन लगभग 99,734 टन है.

एक ही ड्राइवर

इतनी लंबी ट्रेन को केवल एक ही ड्राइवर ने चलाया था और काफी लंबी दुरी भी तय करता था.

लंबाई

इसकी लंबाई इतनी है कि आप गिनने बैठो तो गिनती ही भूल जाओ.

VIEW ALL

Read Next Story