इस वजह से अधूरी रह गई चंद्रकांता की प्रेम कहानी, तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं हासिल हुआ प्यार

Zee News Desk
Aug 02, 2024

चंद्रकांता

राजकुमारी चंद्रकांता और नौगढ़ के राजकुमार की प्रेम कहानी कई सदियों से लोगों के जुबान पर छाई रहती है.

प्रेम कहानी

आज भी अगर अमर प्रेम कहानियों का जिक्र होता है, तो उसमें चंद्रकांता का नाम जरूर आता है.

विजयगढ़

चंद्रकांता सोनभद्र के विजयगढ़ के महाराजा जय सिंह और रानी रत्नगर्भा की एकलौती बेटी थी.

नौगढ़

चंद्रकांता को नौगढ़ राज्य के राजकुमार वीरेंद्र सिंह से बचपन में ही पहली नजर में प्यारा हो जाता है.

प्यार

समय के साथ ही चंद्रकांता और वीरेंद्र सिंह के बीच प्यार परवान चढ़ने लगता है.

विरोधी

लेखक देवकीनंदन खत्री अपने उपन्यास में लिखते हैं कि चंद्रकांता और वीरेंद्र सिंह के प्यार के में कई अवरोध थे.

दुश्मनी

यह भी कहा जाता है कि चंद्रकांता और वीरेंद्र के परिवारों में आपसी दुश्मनी भी थी. दरअसल, विजयगढ़ के महाराज नौगढ के महाराज को अपने भाई का हत्यारा मानते थे.

महामंत्री

साथ ही नौगढ़ का महामंत्री क्रूर सिंह भी चंद्रकांता से बेहद प्यार करता था.

शादी

इतिहासकारों के अनुसार चंद्रकांता और वीरेंद्र सिंह का प्यार ज्यादा दिन नहीं चल सका. चंद्रकांता की शादी किसी और से करा दी गई.

VIEW ALL

Read Next Story