विश्‍व धरोहर की राह पर लोनार झील, जहां मिलते हैं 1200 साल पुराने मंदिर

Ritika
Dec 09, 2024

महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में स्थित प्रसिद्ध लोनार झील अपनी रहस्यमयी कहनियों से जानी जाती है, जो आज विश्‍व धरोहर की राह पर है.

बताया जा रहा है कि इसको पर्यटन और अनुसंधान वैश्विक केंद्र के मकसद से इसका विकास किया जाएगा.

आपको बता दें ये वही जगह है जहां पर 1200 साल पुराने मंदिर भी मिलते हैं.

ऐसा भी कहा जाता है कि 35,000 से 50,000 साल पहले यहां पर उल्का पिंड गिरा जिस कारण यहां गड्ढा बना और यहां झील बन गई.

इससे जुड़ा प्रस्ताव जल्द ही प्रस्तुत किया जाएगा. इसे भौगोलिक और वैज्ञानिक चमत्कारों में से एक माना जाता है.

ऐसा भी कहना है कि अगर इसके विकास की स्वीकृति मिल जाती है, तो इसको प्रतिष्ठित स्थानों के साथ भारत का 41वां यूनेस्को विश्व धरोहर माना जाएगा.

इस गुफा के बारे में आज भी कई रहस्यमयी चीजें हैं, जिनको कई लोग अभी तक नहीं खोज पाएं हैं.

इस झील पर कई प्राचीन मंदिरों के अवशेष भी मिले हैं.

VIEW ALL

Read Next Story