Partner से संबंध बनाते ही इस जीव की मौत हो जाती है!

Gaurav Pandey
Jun 20, 2023

दुनिया में एक ऐसा जीव भी है जब वह अपने पार्टनर से संबंध बनाता है तो उसकी मौत हो जाती है.

नर मधुमक्खी एक ऐसा जीव है जिसकी मौत अपने पार्टनर से संबंध बनाने के तुरंत बाद हो जाती है

इसका एक बहुत ही विशेष कारण भी होता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि रानी मधुमक्खी से संबंध बनाते समय नर मधुमक्खी का लिंग मादा के अंदर ही फट जाता है.

आगे की प्रक्रिया कुछ ऐसी होती है कि संबंध बनाने के दौरान तेज झटका लगने से नर मधुमक्खी का पेट फट जाता है और वह जमीन पर गिर जाता है.

इसके बाद बहुत जल्द उसकी मौत हो जाती है. नर मधुमक्खी का एकमात्र उद्देश्य मादा मधुमक्खी के साथ संबंध बनाना होता है.

वे काम नहीं करते, ना ही शहद बनाते हैं और ना ही डंक मार सकते हैं.

क्वीन मधुमक्खी करीब 5 से 30 मिनट तक मेटिंग फ्लाइट यानी संबंध बनाने के लिए उड़ान भर सकती हैं.

यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसे कितनी जल्दी पार्टनर मिलता है.

नर मधुमक्खी की मौत के बाद मादा के पास इतना स्पर्म इकट्ठा हो जाता है कि वह एक बार में 1500 अंडे दे सकती है, जिससे इनकी प्रजाति आगे बढ़ती रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story