मुगल राज में कैसे रहती थीं रानियां, मनूची ने खोले थे राज

Devinder Kumar
May 30, 2024

मुगल हरम

मुगल राज में बादशाहों का हरम होना सामान्य बात होती थी. उन हरम में सैकड़ों से लेकर हजारों रानियां तक होती थीं.

केवल बादशाह को अनुमति

इन हरम में केवल मुगल बादशाह को जाने और सब कुछ करने की इजाजत होती थी. वहां मौजूद महिलाओं की कोई इच्छा नहीं पूछी जाती थी.

मनूची ने खोले थे राज

इटली के रहने वाले डॉक्टर मनूची मुगल बादशाह शाहजहां के दौर में भारत आए थे. वे शहजादे दाराशिकोह के अच्छे दोस्त बन गए थे.

अंदर से देखा हरम

हरम में मौजूद रानियों के इलाज के लिए उन्हें कई बार अंदर जाने का मौका मिला था. इस दौरान उन्हें कई राज पता चले थे.

किताब में लिखे रहस्य

मनूची ने अपनी किताब स्टोरिया डो मोगोर में मुगल हरम के कई ऐसे राज खोले, जो उस वक्त तक किसी को पता नहीं थे.

कैद वाली जिंदगी

मनूची ने लिखा कि हरम की महिलाओं को बादशाह के अलावा किसी मर्द को देखने या छूने का मौका नहीं मिलता था.

रह जाती थीं अतृप्त

बादशाह जब भी हरम में आता तो वह एक-दो रानियों से संबंध बनाता. बाकी रानियां ऐसे ही अतृप्त रह जाती थीं.

रानियों ने चूम लिया हाथ

मनूची के मुताबिक, जब वह इलाज के हरम में पहुंचा तो वहां मौजूद रानियों ने पर्दे के पीछे से उनका हाथ पकड़कर चूम लिया.

दासियां करती मालिश

किताब में वह लिखता है, जब बादशाह आता तो दासियां उसके कपड़े उतारकर शरीर की मालिश करती, जिससे वह खुश रहे.

बादशाह की पसंद

बादशाह को तैयार कर रही कोई दासी अगर उसे पसंद आ जाती तो वह रानी को छोड़कर उसके साथ ही रात बिताता था.

अकबर 'महान'

महान कहे जाने वाले अकबर के हरम में 5 हजार महिलाएं थी. इनमें से कई जीती हुईं या जबरन लाई गई थीं.

VIEW ALL

Read Next Story