पुराने जमाने में मुगल बादशाह हरम की रंगीनियत को लेकर हमेशा चर्चा में रहते थे.

Sep 05, 2023

वे अपने हरम में एक से बढ़कर एक खूबसूरत महिलाएं रखा करते थे, जिनसे वे अपना मन बहलाया करते थे.

अपनी कामशक्ति बढ़ाने और खुद को जवान दिखाए रखने के लिए वे खाने-पीने में तरह तरह के टोटके आजमाते थे.

उनसे हरम की महिलाएं कितना संतुष्ट रहती थी.

यह तो अलग सवाल है लेकिन जनता के बीच उनकी अय्याशी के चर्चे आम रहते थे.

मुगलों की बात करें तो कई बादशाह अपने मर्दाना ताकत को बढ़ाने के लिए कई चीजें खाते थे.

बादशाह उबले हुए गोश्त और पान में भस्म मिलाकर खाते थे.

वहीं कुछ बादशाह जंगली खरगोश, काले हिरण की नाभि पकाकर खाते थे.

इस उपाय से फायदा कितना हुआ, यह तो स्पष्ट नहीं है.

लेकिन इसकी वजह से रजवाड़ों को कई साइड इफेक्ट जरूर देखने पड़ गए.

VIEW ALL

Read Next Story