भारत के इन 5 राज्यों में होता है सबसे ज्यादा मांस का उत्पादन, UP की रैंक देख चौंक जाएंगे आप!

Saumya Tripathi
Nov 27, 2024

बीते वित्त वर्ष 2023-24 में भारत का मांस उत्पादन लगभग पांच प्रतिशत बढ़कर 1.02 करोड़ टन हो गया.

एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि देश में कुल मांस उत्पादन 2023-24 के दौरान 1.02 करोड़ टन होने का अनुमान है.

इसमें 2014-15 के 66.9 लाख टन के अनुमान की तुलना में पिछले 10 साल में औसतन 4.85 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

इसके अलावा 2022-23 की तुलना में 2023-24 में उत्पादन में 4.95 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

कुल मांस उत्पादन में प्रमुख योगदान 12.62 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पश्चिम बंगाल का है।

इसके बाद उत्तर प्रदेश (12.29 प्रतिशत), महाराष्ट्र (11.28 प्रतिशत), तेलंगाना (10.85 प्रतिशत) और आंध्र प्रदेश (10.41 प्रतिशत) का स्थान है.

वहीं कुल अंडा उत्पादन में प्रमुख योगदान आंध्र प्रदेश का है, जिसकी कुल अंडा उत्पादन में हिस्सेदारी 17.85 प्रतिशत है.

इसके बाद तमिलनाडु (15.64 प्रतिशत), तेलंगाना (12.88 प्रतिशत), पश्चिम बंगाल (11.37 प्रतिशत) और कर्नाटक (6.63 प्रतिशत) का स्थान है.

VIEW ALL

Read Next Story