भारत में काले जादू की फैक्ट्री है ये गांव, बच्चा-बच्चा जानता है तंत्र

Rachit Kumar
Sep 06, 2023

भारत के कई शहर और गांव अपने अंदर कई रहस्यमयी परंपराएं और चीजें समेटे हुए हैं. देश में कई इलाके ऐसे हैं, जिनकी बड़ी रोचक कहानियां हैं.

लेकिन भारत का एक राज्य ऐसा भी है, जिसकी एक जगह को काले जादू की फैक्ट्री कहा जाता है. यहां का बच्चा-बच्चा काला जादू जानता है.

जी हां. हम बात कर रहे हैं असम के मायोंग गांव की, जो राजधानी गुवाहाटी से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर है.

असम के मोरीगांव जिले में ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर बसा हुआ है मायोंग गांव, जो अपने काले जादू के लिए मशहूर है.

कहा जाता है कि यहां के लोग अपनी सुरक्षा के लिए ही काला जादू सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. कहा तो यहां तक जाता है कि इस गांव के लोग इंसान को जानवर बनाने की विद्या भी जानते हैं.

इसके अलावा वे अपनी जादुई ताकतों से इंसान को हवा में गायब करने की ताकत भी रखते हैं.

एक गांव का कनेक्शन महाभारत के जुड़ा बताया जाता है. कहा जाता है कि घटोत्कच मायांग से ही जादुई ताकतें सीखकर महाभारत युद्ध में गए थे.

इसलिए इस गांव के लोग घटोत्कच को काफी मानते हैं. मायोंग का संस्कृत में मतलब होता है भ्रम.

यहां के ओझा निमोनिया, खसरा जैसी बीमारियों का इलाज करते हैं, जिसे अच्छा जादू कहते हैं. जबकि किसी का काम खराब करने को काला जादू कहते हैं.

गांव वाले कहते हैं कि काले जादू की प्रैक्टिस करने पुराने संत और चुड़ैल अभी भी इस मायोंग के जंगलों में आते हैं.

यहां के लोग हाथ की रेखाएं पढ़ने के अलावा टूटे कांच के टुकड़ों और सीपियों का इस्तेमाल कर किसी शख्स का भविष्य बताने का दावा करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story