इस महारानी ने दिया था मैसूर के शाही परिवार को श्राप, 400 साल से आंगन में नहीं गूंजी किलकारियां!

Zee News Desk
Sep 25, 2024

राजा

प्राचीन काल में भारत देश राजा-महाराजाओं का देश हुआ करता था. यहां कई सौ राजघराने हुआ करते थे.

शाही परिवार

देश में एक ऐसा शाही परिवार भी है, जिनके आंगन में 400 साल से किसी बच्चे का जन्म नहीं हुआ है.

विरासत

हैरान करने वाली बात यह है कि ये शाही परिवार आज भी राजशाही जीवन जीते हैं, और अपने पूर्वजों की विरासत को आगे बढ़ा रहें हैं.

वाडियार वंश

इस वंश का इतिहास भगवान कृष्ण के यदुवंशी वंश के समय का माना जाता है.

मैसूर राज्य

यह रजवाड़ा भारत के मैसूर राज्य पर शासन किया करते थे. भगवान श्रीकृष्ण ने भी एक बार मैसूर राज्य पर शासन किए थे.

विजयनगर

साल 1612 में वाडियार वंश के राजा ने विजयनगर के पतन के बाद उसकी सम्पति लूटने और विजयनगर पर जबरदस्ती कब्जा करने का आदेश दिया था.

अलमेलम्मा

विजयनगर की रानी ‘अलमेलम्मा’ ने वाडियार वंश को सिंहासन पर जबरन कब्जा करने के चलते श्राप दिया था.

श्राप

महारानी अलमेलम्मा ने मरने से पहले कहा था कि, 'इस वंश के राजा-रानी के कभी बच्चे नहीं होंगे'

पुत्र

उस समय से लेकर लगभग 400 सालों से इस राजघराने में किसी भी राजा को संतान के तौर पर पुत्र नहीं हुआ है.

दत्तक पुत्र

राजा-रानी अपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए परिवार के किसी दूसरे सदस्य के पुत्र को गोद लेते हैं.

डिसक्लेमर

इस जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त किया गया है. यह जानकारी जी न्यूज की राय नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story