मिलिए शाही परिवार के इस महारानी से, जिनके बेतहाशा खूबसूरती की होती हैं चर्चाएं

Zee News Desk
Jul 03, 2024

बड़ौदा का गायकवाड़

गायकवाड़ राजघराना मराठाओं के वंशज हैं. वर्तमान में इसके मुखिया समरजीत सिंह गायकवाड़ हैं.

लक्ष्मी विलास

वर्तमान शासक को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति विरासत में मिली है, जिसमें लक्ष्मी विलास पैलेस भी शामिल है.

सबसे सुंदर महारानी

फोर्ब्स के अनुसार, गायकवाड़ परिवार के मुखिया समरजीत सिंह गायकवाड़ की पत्नी महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ देश की सबसे सुंदर महारानी हैं.

कलेक्शन

राधिकाराजे की गिनती देश की सबसे खूबसूरत व मॉडर्न महारानियों में की जाती है. उनकी साड़ियों और जूलरी का कलेक्शन भी काफी मशहूर है.

मॉडर्न

महारानी को अक्सर ट्रेडिशनल ड्रेस में ही देखा जाता है. सिल्क, बनारसी, चंदेरी जैसी साड़ियों में महारानी का लुक बेहद खास लगता है.

पढ़ाई

राधिकाराजे ने दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की हैं. उन्होंने DU के लेडी श्रीराम कॉलेज से भारतीय इतिहास में मास्‍टर्स की डिग्री हासिल की.

पैलेस

समरजीत सिंह गायकवाड़ को 2012 में लक्ष्मी विलास पैलेस में हुई एक पारंपरिक रस्म के दौरान बड़ौदा का ताज सौंपा गया.

VIEW ALL

Read Next Story