'दिल्ली में गधे बहुत हैं....', मिर्जा गालिब का जवाब सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Tahir Kamran
Dec 22, 2024

उर्दू शायरी का जब भी कोई हल्का सा भी जिक्र आता है तो वो मिर्जा गालिब का नाम जरूर जानता होगा.

27 दिसंबर को मिर्जा गालिब का जन्म हुआ था. इस मौके पर हम आपको मिर्जा गालिब से जुड़े कुछ दिलचस्प हर रोज पेश करेंगे.

पहला किस्सा कुछ यूं है कि एक बार दिल्ली में रात के वक्त मिर्जा गालिब मौलाना फैजुल हसन सहारनपुरी के साथ कहीं लौट रहे थे.

इसी दौरान फैजुल हसन को रास्ते में एक गधा खड़ा हुआ दिखाई दिया.

मौलाना फैजुल हसन सहारनपुरी गधे को देखकर मिर्जा गालिब से बोलते हैं कि 'मिर्जा साहब, दिल्ली में गधे बहुत हैं.'

मिर्जा गालिब, जो अपनी हाजिर जवाबी के लिए पहचाने जाते हैं, ने ऐसा जवाब दिया जिसकी उम्मीद फैज साहब को शायद नहीं थी.

दरअसल मिर्जा गालिब ने कहा कि नहीं साहब, गधे दिल्ली में नहीं हैं बाहर से आ जाते हैं.

मिर्जी गालिब का यह जवाब सुनकर मौलाना फैजुल हसन झेंपकर चुप हो जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story