इल्तुतमिश की बेटी रजिया सुल्तान दिल्ली पर राज करने वाली एकमात्र महिला शासक थीं. इनकी खूबसूरती के चर्चे दूर-दूर तक थे.
नूरजहां
नूरजहां का निकाह बंगाल के जागीरदार शेर अफगान खान से हुआ था. 1607 में जहांगीर के साथ जंग में वो मारा गया. मेहरुन्निसा बला की खूबसूरत थी. जहांगीर ने उसे देखा तो दीवाना हो गया और उसे मुगल हरम (Mughal Harem) में ले आया.
क्वीन एलिजाबेथ
एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी 2 जून 1953 को हुई. पिता के निधन के बाद 27 साल की उम्र में राजकाज की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई थी. उनकी खूबसूरती के किस्से पूरे यूरोप तक थे.
क्लियोपेट्रा
मिस्र की रानी क्लियोपेट्रा बेहद चालाक महिला थी. वो किसी को भी अपनी सुंदरता के जाल में फंसाकर कुछ भी करा सकती थी.