बंगाल में हुआ रेल हादसा पुराने सभी दर्दनाक ट्रेन हादसों की याद दिलाता है.
ये हैं भारत के 5 दर्दनाक रेल हादसे
रेल हादसे राष्ट्रीय स्तर पर शोक का विषय होते है. आइए जानते हैं भारत के ये 5 दर्दनाक रेल हादसे, जो पूरे देश की दुखद यादों में शामिल है.
ओड़िशा बालासोर रेल हादसा, जून 2023
ओड़िशा के बालासोर में 2 जून 2023 को हुए भीषण रेल हादसे को भुलाया नहीं जा सकता है. चेन्नई से हावड़ा जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी. जिसमें 296 लोगों की मौत हो गई थी.
आंध्र प्रदेश विजयनगर ट्रेन हादसा, अक्टूबर 2023
यह रेल हादसा आंध्र प्रदेश के विजयनगर ट्रेन में हुआ. विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही एक पैसेंजर गाड़ी दूसरे ट्रेन से टकराई और पटरी से उतर गई. इस रेल हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 54 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
दशहरे के दिन अमृतसर का रेल हादसा, अक्टूबर 2018
यह रेल हादसा पंजाब के अमृतसर में हुआ था. 19 अक्तूबर की शाम रावण दहन देखने के लिए पटरी पर खड़े लोग ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे 52 लोगों की मौत हो गई.
बिहार की कोरोमंडल एक्सप्रेस जब नदी में समा गई, 1981
यह सबसे दर्दनाक रेल हादसों में से एक है जब योत्रियों से भरी खचाखच ट्रेन मानसी-सहरसा बागमती नदी पर बने पुल संख्या-51 पर पलट गई और सीधे नदी में जा गिरी थीं. इस रेल हादसे में 800 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
पंबन धनुषकोडी चक्रवात हादसा, 1964
1964 का वो चक्रवात कोई नहीं भूल सकता जो पंबन धनुषकोडी की पैसेंजर गाड़ी को समंदर में बहा ले गया था. जिससे उस इलाके के लगभग 1800 लोगों की मौत हो गई थी.