ये हैं दुनिया के सबसे महंगे देश, जहां रह पाना सबके बस का नहीं

Ritika
Sep 17, 2023

जिंदगी बिताना

दुनिया के कई देश इतने महंगे हैं कि वहां जाकर रहना और जिंदगी बिताना आसान नहीं होगा.

महंगे देश

आपको बताते हैं आखिर ऐसे कौन से देश हैं जहां रह पाना काफी मुश्किल है.

नॉर्वे

नॉर्वे दुनिया का सबसे महंगा देश माना जाता है नॉर्वे में वैट (VAT) 25% तक लगाया जाता है जो बहुत ज्यादा है.

स्विट्जरलैंड

स्विट्जरलैंड में काफी सारे लोग रहते हैं वह दुनिया के सबसे महंगे देशों में आता है.

लक्जमबर्ग

लक्जमबर्ग यूरोप का एक छोटा सा देश है ये दुनिया भर के देशों से काफी महंगा है.

डेनमार्क

डेनमार्क में रहना काफी महंगा है जहां रहना और खाना-पीना और ट्रांसपोर्ट सब महंगा है.

आइलैंड

आइलैंड भी दुनिया का काफी मंहगा देश है यहां पर रह पाना सबके बस की बात नहीं है.

सिंगापुर

सिंगापुर भी घूमने के लिहाज से काफी महंगा है. यहां पर रहना और खाना काफी महंगा है.

लंदन

यूके में लंदन की यात्रा करना सबसे महंगा माना जाता है होटलों में रुकने और खाने की कीमत काफी महंगी है.

VIEW ALL

Read Next Story