कबाब

पुरानी दिल्ली अपने कबाब, बेज और नॉन-वेज के लिए मशहूर है. अगर आप दिल्ली आएं तो एक बार कबाब जरूर ट्राई करें. स्वादिष्ट कबाब आप पुरानी दिल्ली के करीम में खा सकते हैं.

चाट

दिल्ली में चाट सबका पसंदीदा खाना है. दिल्ली की चाट खाते ही आपका मन और खाने को करेगा.

छोले भटूरे

दिल्ली में छोले भटूरे सबसे मशहूर हैं, दिल्ली आओ और छोले भटूरे ना खाओ, ऐसा कैसे हो सकता है कमला नगर के चचे दी हट्टी में एक बार जरूर खाएं.

रोल

दिल्ली का काठी रोल सबसे ज्यादा फेमस है, इस रोल को आप कनॉट प्लेस में ट्राई कर सकते हैं.

दही भल्ला

जब आप दिल्ली आएं तो मसालेदार और स्वादिष्ट दही भल्ला खाना न भूलें.

राम लड्डू

राम लड्डू दिल्ली का सबसे अच्छा और खास स्ट्रीट फूड है, आप चाय के साथ इसका मजा ले सकते हैं.

पानी पुरी

दिल्ली की पानी पूरी दिल्ली की शान है, आप यहां आकर पानी पूरी जरूर ट्राई कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story