मुगल साम्राज्य के सबसे प्रभावशाली राजा

Zee News Desk
Jun 28, 2024

भारत में मुगलों ने लगभग 200 साल तक राज किया.

बाबर

मुगल साम्राज्य की शुरुआत करने वाले बादशाह बाबर ने 1526 में पानीपत की लड़ाई जीती और दिल्ली पर कब्जा करके भारत में मुगल साम्राज्य की नींव रखी थी. बाबर ने 1530 तक शासन किया.

हुमायूं

मुगल साम्राज्य के दूसरा सबसे ताकतवर बादशाह हुमायूं ने चौसा का युद्ध, देवरा का युद्ध लड़ा. वर्ष 1556 में अपने पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरकर हुमायूं की मौत हो गई.

अकबर

मुगल साम्राज्य के सबसे महान और शक्तिशाली बादशाहों में से एक अकबर ने भारत के कई हिस्सों पर वर्ष 1556 से 1605 तक राज किया.

जहांगीर

अकबर के बाद मुगल साम्राज्य के महान बादशाह जहांगीर ने हिन्दुस्तान पर 3 नवंबर 1605 से लेकर 28 अक्टूबर 1627 शासन किया.

शाहजहां

मुगल साम्राज्य का पांचवां शासक शाहजहां था. शाहजहां ने लगभग 1628 से 1658 तक शासन किया था.

औरंगजेब

औरंगजेब भी मुगल साम्राज्य के शक्तिशाली राजाओं में शामिल था. औरंगजेब ने लगभग 1658 से लेकर 1707 तक शासन किया.

VIEW ALL

Read Next Story