इस बीमारी की वजह से अकबर रह गया था अनपढ़, अच्छे से अच्छा टीचर नहीं पढ़ा पाया!

Ritika
Jul 04, 2023

मुगल साम्राज्य का तीसरा शसक

अकबर मुगल साम्राज्य का तीसरा शसक था.इतिहास में इनका नाम भी हर जगह पर है.

अनपढ़ हैं

आपको बता दे अकबर पढ़ा-लिखा नहीं है वो अनपढ़ है.

अजीब सी बीमारी

बदशाह अकबर को एक बेहद ही अजीब सी बीमारी थी.

पढ़ने लिखने में काफी परेशानी

बादशाह की इस बीमारी के चलते अकबर को पढ़ने लिखने में काफी परेशानी भी आती थी.

डिस्लेक्सिया

इतिहासकरों की माने तो बादशाह को डिस्लेक्सिया नाम की एक अजीब सी बीमारी थी.

अक्षरों को पहचान नहीं पाते

ये एक ऐसी बीमारी होती है जिसमें अक्षरों को पहचान नहीं पाता.

अक्षरों को पहचानना ही नहीं

बादशाह जब भी पढ़ने बैठते थे इनको अक्षरों को पहचानना ही नहीं आता था जिस वजह से वो अनपढ़ रह गए.

अकबर को किताबें पढ़ने का बेहद शौक

अकबर को किताबें पढ़ने का बेहद शौक था लेकिन इस बीमारी में वो खूद पढ़ नहीं पाता था.

किताबें पढ़कर

हर शाम अकबर को कोई ना कोई किताबें पढ़कर सुना दिया करता था.

VIEW ALL

Read Next Story