मुगल साम्राज्या की शुरुआत बाबर ने की थी.

Jul 10, 2023

मुगल के समय में सबसे पहले बाबर ने ही रानियों को और हरम में रहने वाली औरतों को सैलरी देनी शुरु की थी.

भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद की शोध पत्रिका इतिहास में है इसका जिक्र.

औरंगजेब की बहन जहांआरा को अपने समय में सबसे ज्यादा सैलरी मिला करती थी.

औरंगजेब की बहन जहांआरा को सालाना 7 लाख रुपये सैलरी मिलती थी.

फिर उसके बाद मुमताज के निधन के बाद जहांआरा की सैलरी में बढोतरी की गई थी.

उनकी सालाना सैलरी में 4 लाख रुपये बढ़ा दिए गए थे.

फिर 1666 में औरंगजेब ने अपनी बहन जहांआरा के सैलरी में 5 लाख और बढ़ा दिए थे.

जहांगीर की बेगम नूरजहां भी साल की बहुत कमाई करती थी. वो अपना व्यापार भी चलाती थी.

जहांगीर की बेगम नूरजहां अपने व्यापार से काफी मनाफा कमाती थी.

VIEW ALL

Read Next Story