मुगल बादशाह हर बार हत्या के नए तरीके अपनाता था.

Nov 06, 2023

अकबर ने किसी को किले के परकोटे यानी प्राचीर से नीचे फिंकवाया तो किसी को पानी में इतनी बार डुबाया कि उसकी जान निकल गई.

अकबर के मामा का नाम ख्वाजा मोअज्जम था. अकबर ने उसे जागीर दी, लेकिन वह अपनी स्त्री की हत्या करना चाहता था.

अकबर को इतना गुस्साया आया कि उसने आदेश दिया कि ख्वाजा मोअज्जम को खूब मारा जाए

फिर उसके बाद नाव पर ले जाकर बार-बार पानी में डुबोया जाए, जब तक मौत न हो जाए.

अनारकली मुगल सल्तनत की एक नर्तकी थी जो अकबर की बेहद खास बताई जाती थी.

अनारकली के बारे में इतिहासकारों के अलग-अलग तर्क है

ज्यादातर इससे सहमत हैं कि अकबर और सलीम के बीच दूरी का असली कारण अनारकली ही थी.

ऐसा कहा जाता है कि सलीम और अनारकली को एक-दूसरे से दूर करने के लिए कड़ी सजा दी थी

अकबर ने अनारकली को जिंदा दीवार में चुनवा दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story