हुमायूं का वो घिनौना सच, जिसे जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Zee News Desk
May 13, 2023

बाबर की मौत के बाद उनके बेटे नसीरुद्दीन हुमायूं ने मुगल सल्तनत की गद्दी संभाली.

लेकिन हुमायूं के तख्त पर बैठने के बाद खून की जो होली शुरू हुई, उसमें रक्त बढ़ता ही गया.

जब हुमायूं के भाई कामरान ने विद्रोह किया तो इस आरोप में हुमायूं ने उसका कत्ल कर दिया.

इतना ही नहीं, उसने अपने भतीजे हिंडाल की आंखें फोड़ दीं और उसको सलाखों के पीछे डाल दिया.

हुमायूं बहुत ज्यादा वक्त तक भारत पर राज नहीं कर पाया था. वह बहुत ज्यादा शराब पीने और व्यसनों में लिप्त रहता था.

इसी वजह से उसका स्वास्थ्य लगातार गिरता रहा और सल्तनत पर उसकी पकड़ कमजोर होती चली गई.

कहा जाता है कि उसको अफीम का भी बहुत शौक था. शेरशाह सूरी ने हुमायूं को खदेड़ डाला था.

हुमायूं का शासन अफगानिस्तान, पाकिस्तान और उत्तर भारत के हिस्सों पर 1530-1540 और फिर 1555-1556 तक रहा.

शेरशाह सूरी से हारने के बाद उसने कुछ समय काबुल सिंध अमरकोट में बिताया अंत में ईरान के शासक तहमास्य के पास शरण ली.

1555 में शेरशाह के अधिकारियों को हराकर उसने फिर दिल्ली-आगरा पर अधिकार कर लिया था. 1556 में सीढ़ियों से गिरकर उसकी मौत हो गई थी.

VIEW ALL

Read Next Story