ईस्ट इंडिया कंपनी से पहले भारत में मुगल, सिख, मराठा, राजपूत, अरावत आदि राजवंशों और राजाओं का शासन हुआ करता था. वहीं अकबर के निधन के बाद जहांगीर को बादशाह बनाया गया

Preeti Pal
May 22, 2023

सन 1600 ई. में अंग्रेज व्यापारियों ने इंग्लैण्ड की महारानी एलिजाबेथ से भारत से व्यापार करने की इजाजत ली. इसलिए ईस्ट इण्डिया कम्पनी नाम की कम्पनी बनाई गई

उस वक्त मुगल बादशाह जहांगीर भारत पर शासन करते थे. तब इंग्लैण्ड के बादशाह जेम्स प्रथम ने जहांगीर के नाम एक पत्र लिखा

जब कैप्टेन हाकिंस ने जहांगीर से भारत से व्यापार करने की अनुमति मांगी तो उन्होंने अनुमति नहीं दी

लेकिन सन 1615 में जब टोमस रो जहांगीर के दरबार में व्यापार की अनुमति लेने गया तो जहांगीर ने अनुमति दे दी

जहांगीर की इस अनुमति के बाद पूरा भारत गुलामी में बंध गया.

इसके बाद धीरे-धीरे ब्रिटिशों ने भारत में अपनी जड़ें जमाना शुरू कर दिया और फिर 250 वर्षों तक भारत पर राज किया.

दरअसल, जहांगीर की बेटी जहांआरा अपने 30वें जन्मदिन के दौरान जल गई जिसका ईलाज भारत में कोई नहीं कर पाया

जहांगीर के दरबार में सर थॉमस रो ने ब्रिटिश मेडिकल और डॉक्टर की मदद से उसकी बेटी का इलाज कराने में मदद की. हफ्ते भर में ही जहांगीर की बेटी ठीक हो गई

बेटी की जान बचाने के बदले जहांगीर को ब्रिटिशों को भारत में व्यापार करने की अनुमति देना काफी भारी पड़ गया

VIEW ALL

Read Next Story