दिनदहाड़े इस क्रूर मुगल बादशाह ने अपने ही बेटे की आंख फोड़ दी!

Saumya Tripathi
Jul 31, 2024

शादी के बाद मुगल बादशाह अकबर लम्बे समय तक औलाद के सुख से वंचित रहा.

उसने कई दरगाह और फकीरों के सामने सिर झुकाया, जिसके बाद जहांगीर का जन्म हुआ.

मुगल सत्लनत में जहांगीर की पहचान क्रूर शासक और शराब व औरतों के शौकीन बादशाह के तौर पर हुई.

जिसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात थी कि जहांगीर ने 18 साल की उम्र तक शराब को हाथ नहीं लगाया था.

किस्सा एन इंटिमेट पोर्ट्रेट ऑफ अ ग्रेट मुगल जहांगीर’ पुस्तक की लेखिका पार्वती शर्मा लिखती हैं, जहांगीर यानी सलीम को शराब पीने की लत शिकार के दौरान लगी. कई घंटों तक शिकार करने के बाद जब जहांगीर थक गया तो किसी ने उस शराब पीने का सुझाव दिया.

जिसके बाद उसे शराब का स्वाद इतना पसंद आया कि जहांगीर रोजाना 20 प्याले शराब पी जाता था.जहांगीर के जरिए ही उसके दूसरे भाइयों को इसकी लत लगी.

क्रूरता-

इतिहासकार बैम्बर गोइस्कोन अपनी किताब द ग्रेट मुगल्स में लिखते हैं कि मुगल बादशाह जहांगीर को नजरों के सामने क्रूरता होते हुए देखना खास पसंद था. जहांगीर ने सिर्फ आम लोगों पर क्रूरता नहीं बरपाई बल्कि खुद के बेटे पर भी जुल्म ढाया.

बेटे खुसरो के बगावत करने पर जहांगीर ने उकसी आंख फोड़ दी थी. ऐसा करने के बाद उसने लंबे समय तक बेटे की आंख का इलाज भी कराया, लेकिन उसके आंखों की रोशनी वापस न सकी.

VIEW ALL

Read Next Story