दुनिया की सबसे अमीर शहजादी थी इस मुगल बादशाह की बेटी
Preeti Pal
Jun 21, 2023
अमीर शहजादी
क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे 'अमीर' शहजादी एक मुगल बादशाह की बेटी थी?
शाहजहां की बेटी
उस अमीर शहजादी का नाम था जहां आरा. वो मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज महल की बड़ी बेटी थीं
वजीफा
बताया जाता है कि शाहजहां ने जहां आरा के लिए 6 लाख रुपये वार्षिक वजीफा तय किया था जिसे आगे चलकर बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया था
शहजादी
इस वजीफा के बाद जहां आरा मुगल दौर ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे अमीर शहजादी बन गई थीं
पादशाह बेगम
वहीं, दूसरी तरफ 1631 में मुमताज महल के निधन के बाद शाहजहां ने बेटी जहां आरा को पादशाह बेगम बना दिया था जिसके बाद उन्हें महल के मामलों की अहम जिम्मेदारी सौंप दी गई थी
इतनी थी उम्र
उस वक्त जहां आरा सिर्फ 17 साल थी. हालांकि, मुमताज के अलावा भी शाहजहां की कई बेगम थीं लेकिन उन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी उन्हें सौंपने के बजाय बेटी को दी
संपत्ति
कहा जाता है कि मुमताज महल की मौत के बाद उनकी संपत्ति का आधा हिस्सा जहां आरा को दिया गया था. ऐसे में उनके पास लाखों की संपत्ति थी
चांदनी चौक
कम ही लोग जानते हैं कि दिल्ली का चांदनी चौक का डिजाइन जहां आरा ने ही तैयार किया था.
कारोबार
यूरोप से होने वाले कारोबार को भी जहां आरा देखा करती थीं. इसके अलावा उन्होंने फारसी में दो किताबें भी लिखी थीं