इस मुगल बादशाह ने सत्ता के लिए खेला खूनी खेल, मां-भाई को भी नहीं छोड़ा

Chandra Shekhar Verma
Nov 05, 2023

मुगल बादशाल अकबर के बाद जहांगीर ने कमान संभाली. यहीं से षडयंत्रों का दौर शुरु हुआ.

जहांगीर की मौत के बाद मुगल सल्तनत की गद्दी हासिल करने के लिए बेटों के बीच संघर्ष शुरू हुआ.

जहांगीर की मौत के बाद उसके सबसे छोटे बेटे मिर्जा शहरयार को बादशाह घोषित किया गया.

हालांकि, आसफ खान चाहते थे कि हिन्दुस्तान पर उनका दामाद शाहजहां राज करे.

इसके बाद शाहजहां और आसफ खान ने मिलकर योजना बनाई और शहरयार को बंदी बना लिया गया.

शाहजहां ने मुगल सल्तनत की कमान संभाली और धीरे-धीरे अपने रास्ते के सभी रोड़ों को हटाना शुरू किया. उन्होंने अपनी मां नूरजहां को कैद किया.

शाहजहां ने अपने भाई खुसरो को मरवाया.

इसके बदा दूसरे भाई शहरयार की हत्या कराई और भतीजों को हमेशा के लिए रास्ते से हटा दिया.

शाहजहां ने मुगल बादशाह के तौर पर हिंदुस्तान में करीब 30 सालों तक शासन किया.

VIEW ALL

Read Next Story