दिल्ली का वो बादशाह जिसने मंगोलों के हाथ में जाने नहीं दिया हिंदुस्तान

Preeti Pal
May 26, 2023

दिल्ली सल्तनत के खिलजी वंश के दूसरा शासक था अलाउद्दीन खिलजी

कहा जाता है कि अलाउद्दीन खिलजी ने भारत की रक्षा दुनिया के सबसे क्रूरतम लड़ाके यानी 'मंगोलो' से की थी

जब मंगालों ने अटैक किया तो खिलजी ने लगभग 8000 मंगोलों के सिर दिल्ली में बन रहे सीरी फोर्ट के मीनारों में चुनवा दिए थे, वो भी ईट की जगह

मंगोलों ने भारत पर 1297 से 1306 तक खूब आक्रमण किए थे, लेकिन कामयाब नहीं हो सके

कहा जाता है कि मंगोल लड़ाके हमेशा हड्डियों से बने हथियारों का ही इस्तेमाल किया करते थे

मंगोल लड़ाके कभी भी एक जगह पर नहीं रहते थे. वो ऊंट की खाल से बने तम्बुओं में रहा करते थे.

मंगोल कितने खतरनाक थे इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वे जिंदा इंसान को सिर्फ तीन मिनट में खा जाते थे

हिंदुस्तान के इतिहास में आज भी खिलजी को इस बात के लिए याद किया जाता है कि उसने मंगोलों से देश की रक्षा की.

अगर मंगोल भारत में घुस जाते तो हिंदुस्तान का क्या हाल होता ये आप सोच ही सकते हैं

VIEW ALL

Read Next Story