मुगल हरम के कमरों में होते थे ऐसे काम, सुनकर कांप जाएगी रूह

Zee News Desk
Sep 07, 2023

मुगलों ने भारत में लगभग 300 साल राज किया.

बादशाह के ऐशो-आराम के लिए हरम की व्यवस्था की गई थी, मुगलों में बाबर ने हरम की व्यवस्था शुरु किया था.

इनमें से अधिकतर महिलाएं वे थी जिन पर बादशाह का दिल आता था या उन्हें तोहफे में दी जाती थीं.

अकबर के इतिहासकार अबुल फजल ने बताया है कि हरम में 5 हजार महिलाएं होने की बात कही है.

इनमें से कुछ औरतें ऐसी थीं जो बादशाह के नजदीक तक पहुंच पाती थीं, बाकी की जिंदगी ऐसी ही गुजर जाती थी.

हरम के कई हिस्से होते थे, सबसे खौफनाक हिस्सा हरम में पीछे की तरफ होता था.

यहां अंधेरे कमरे होते थे, जिनमें उन महिलाओं को बंद कर दिया जाता था जो बादशाह के साथ समय बिता चुकी होती थीं.

ये काम हरम की रानियां करती थीं, ताकि वो औरतें बादशाह की खास न हो जाएं.

इन्हीं कमरों में फांसी घर भी होता था, जहां इन महिलाओं को मारकर ठिकाने लगा दिया जाता था.

VIEW ALL

Read Next Story