मुगल हरम में अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखने वाली महिलाएं होती थीं. हरम में हर उम्र की महिलाएं होती थीं.

Devang Dubey Gautam
Apr 24, 2023

हरम में महिलाएं पर्दा प्रथा का पालन करती थीं. हरम में हर तरह की सुविधाएं होती थीं. लेकिन महिलाओं को बाहर की दुनिया देखने की आजादी नहीं थी.

बादशाह ऐसे इकलौते शख्स हुए करते थे जो पूरी हरम में कहीं जा सकते थे.

हरम की व्यवस्था को जांचने बादशाह के अलावा उनके जवान बेटे ही जा सकते थे.

हरम की देखरेख में लगे अधिकारियों को नजीर ए महल, नजीर ए मशकुयाह और ख्वाजा सारा कहा जाता था.

हरम के भीतर की जिम्मेदारी महिलाओं की होती थी.

हरम के बाहर की जिम्मेदारी बादशाह के खास वफादार देखते थे.

बाहर और अंदर के बीच संतुलन किन्नर बनाते थे.

किन्नर हरम के बाहर भी जा सकते थे और अंदर भी.

VIEW ALL

Read Next Story