मुगल हरम की इस जगह जाने के नाम से ही खौफ खाती थीं औरतें!

Saumya Tripathi
Jul 06, 2024

मुगलों का इतिहास सबसे लंबा रहा है. उन्होंने भारत में तीन सदियों से ज्यादा भारत पर हुकुमत की.

सल्तनत के अलावा मुगल हरम को लेकर मुगलों के कुछ खास नियम थे. अकबर के शासनकाल में 5 हजार से ज्यादा औरतें मुगल हरम का हिस्सा थीं.

मुगल हरम वो जगह थी, जहां बादशाह की सैकड़ों रानियां और उनकी हजारों दासियां रहती थीं. जहां उनके लिए सारी सुविधाएं मौजूद थी.

मुगल हरम में रहने वाली महिलाएं अलग-अलग धर्म, संस्कृति, क्षेत्र से ताल्लुक रखती थीं. हरम में दासी हो या रानी, सबको कुछ नियमों का पालन करना होता था.

रानियों और दासियों को बाहर की दुनिया से कोई संबंध नहीं होता था. साथ ही इनको परदा प्रथा का सख्ती से पालन करना होता था.

मुगल हरम में सिर्फ बादशाह को अंदर जाने की इजाजत होती थी. इसके अलावा कोई भी हरम के अंदर नहीं जा सकता था.

हरम के अंदर जाने के लिए महलों में गु्प्त रास्ते बनाए जाते थे. जमीन के भीतर से ही बादशाह जिस भी रानी के साथ समय बिताना चाहते थे, वहां पहुंच जाया करते थे.

हरम में गलती करने पर महिलाओं को खौफनाक सजा का आदेश था. यहां तक की उन्हें मौत की सजा भी दे दी जाती थी.

हरम में अंडरग्राउंड फांसी घर भी होता था, जहां महिलाओं को सूली पर चढ़ा दिया जाता था.

इसके अलावा एक कुआं भी बनाया जाता था, जहां लाशों को ठिकाने लगा दिया जात था. यही वो जगह थी, जहां हरम का औरतें जाने से खौफ खाती थीं.

VIEW ALL

Read Next Story