मुगल हरम की इस जगह का नाम सुनकर ही थर-थर कांपती थीं औरतें!

Saumya Tripathi
Aug 10, 2024

मुगलों ने लगभग 300 साल तक भारत में हुकुमत की.

मुगलों के साम्राज्य की स्थापना के साथ ही मुगल हरम का आरंभ हो गया था. जिसके कुछ खास नियम थे.

मुगल हरम उस जगह को कहा जाता था, जहां बादशाह की सैकड़ों बेगम और उनकी हजारों दासियां रहती थीं.

हरम में रहने वाली औरतें अलग-अलग धर्म, संस्कृति से ताल्लुक रखती थीं, साथ ही हरम के नियमों का सख्ती से पालन करना होता था.

हरम में एंट्री के बाद रानियों और दासियों को बाहर की दुनिया से कोई लेना-देना नहीं होता था.

मुगल हरम में बादशाह के अलावा किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं थी.

हरम के अंदर जाने के लिए महलों में गुप्त रास्ते थे. बादशाह का जिस रानी के साथ वक्त बिताने का मन होता था, उनके पास पहुंच जाते थे.

हरम में गलती करने पर औरतों को खौफनाक सजा का आदेश था. उन्हें मौत की सजा भी दी जाती थी.

हरम में अंडरग्राउंड फांसी घर भी होता था. जहां औरतों को सूली पर चढ़ा दिया जाता था.

इसके अलावा वहां एक कुआं भी मौजूद था, जहां औरतों की लाशों को ठिकाने लगाया जाता, यही वो जगह थी जहां हरम की औरतें जाने से खौफ खाती थीं.

VIEW ALL

Read Next Story