अकबर के शासनकाल के मुगल हरम के बारे में इतिहासकारों ने बहुत कुछ लिखा है.

Sep 08, 2023

कई किताबों में कहा गया है कि अकबर के शासनकाल में मुगल हरम में 5 हजार से ज्यादा महिलाएं थीं.

यहां यह जानना भी जरूरी है कि मुगल हरम की शुरुआत मुगल शासक बाबर ने की थी.

अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए अकबर ने मुगल हरम पर विशेष ध्यान देना शुरू किया.

हैरानी की बात यह है कि मुगल हरम में महिलाओं के साथ बादशाह अपना समय बिताते थे, लेकिन पुरुषों को भी कई कामों के लिए रखा गया था.

मुगल हरम में कई पुरुषों को भी दिया जाता था.

हरम में पुरुषों को संगीत के instruments बजाने के लिए बुलाया जाता था.

कई पुरुष ऐसे भी होते थे जो सिर्फ रखवाली के लिए आया करते थे.

साथ ही हरम में कई पुरुषों को खाना बनाने के लिए भी रखा जाता था.

हरम की सुरक्षा का जिम्मा किन्नरों को सौंपा गया था.

VIEW ALL

Read Next Story