इस रानी ने भाई के लिए हरम में बिताई थी नरक सी जिंदगी

इतिहास में रूचि लेने वाले मुगल साम्राज्य के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुकत रहते हैं. मुगल काल के काले इतिहास में हरम की चर्चा आज भी होती है.

मुगलों ने कई सालों तक भारत पर राज किया. इस दौरान कितने शासक आए और गए.

सबने भारत के इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. इसमें से एक बाबर भी था.

बाबर ने कई मंदिरों को ध्वस्त करने की कोशिश की थी. उसे मुगल काल का सबसे ज्यादा ताकतवर शासक भी कहा जाता है.

लेकिन एक वक्त था जब बाबर बेबस था. उस वक्त उसकी बहन खानजादा ने उसके लिए ढाल का काम किया था.

इतिहासकार खानजादा को परिवार की जिंदगी बचाने वाली योद्धा भी कहते रहे हैं.

बाबर और शायबानी के युद्ध में बाबर की बुरी तरह से हार हुई थी. तब खानजादा सामने आई और अपने भाई को बचाने का फैसला लिया.

बाबर और उसकी सेना को बचाने के लिए खानजादा ने शायबानी खान से शादी की.

जिसके बाद से खानजादा की जिंदगी कभी खुशहाल नहीं रही.

VIEW ALL

Read Next Story