नरक की जिंदगी जीते-जीते इस हिंदू राजकुमारी ने मुगल हरम में दे दी जान!

Saumya Tripathi
Jul 15, 2024

मुगलों ने भारत में करीब 300 साल राज किया. इस दौरान सल्तनल की कई दर्दनाक कहानियां इतिहास के पन्नों में दफन है.

मुगल हरम के रहने वाली रानियों, दासियों और कानियों की जिंदगी के बारे में भी काफी सारी बातें मौजूद है.

ऐसे में आज हम आपको राजपूत राजकुमारी के बारे में बताएंगे, जिसकी मुगल हरम में जिंदगी नरक जैसी हो गई थी.

ये रानी थी जहांगीर की पहली पत्नी मानबाई, जिसे 'शाही बेगम' का दर्जा दिया गया था.

मान बाई भगवान दास की बेटी और आमेर के राजा और अकबर के सेनापति मान सिंह की बहन थीं.

सलीम और मानबाई की शादी मुगल इतिहास की सबसे आलीशान शादियों में एक गिनीं जाती है.

मान बाई का दहेज दो करोड़ चांदी के सिक्कों का थी. इसके अलावा हाथी- घोड़े, सोने की जवाहरात भी दिए गए थे.

बताया जाता है कि शादी होने के बाद रास्तों पर बेशकीमती जवाहरात थे और उन्हें लोग उठाते-उठाते थक गए थे.

मान बाई और सलीम के दो बच्चे हुए बेटी सुल्तान उस निसा और बेटा खुसरो मिर्जा. मान बाई से सलीम बेहद प्यार करती थी और वो भी उनकी इज्जत करता था.

मान बाई ने हनेशा बेटे खुसरो मिर्जा को पिता के प्रति वफादार रहने को कहा, लेकिन उनकी हर कोशिश नाकाम रही.

खुसरो और भाई माधो सिंह की जहांगीर के प्रति बदतमीजी बर्दशत न कर सकीं और वो डिप्रेशन में चली गई.

एक दिन जहांगीर जब शिकार पर गया तो 34 साल की उम्र में मान बाई ने भारी मात्रा अफीम चोरी करके खाकर जान दे दी.

VIEW ALL

Read Next Story