मुगल हरम में 5 हजार औरतें होने के बाद भी क्यों रखे जाते थे किन्नर? बादशाह को क्या थी जरूरत
Vinay Trivedi
Jun 12, 2023
अकबर के हरम में थीं 5000 महिलाएं
जब भी मुगलों की बात होती है तो मुगल हरम का जिक्र भी जरूर होता है. कहा जाता है कि अकबर के हरम में करीब 5 हजार महिलाएं थीं.
अकबर की 300 बेगम और रखैल
ये भी दावा किया जाता है कि मुगल हरम में अकबर की लगभग 300 बेगम और रखैल थीं. जिनके साथ बारी-बारी से अकबर रहता था.
हरम में क्यों रखे जाते थे किन्नर?
आपको जानकर हैरानी होगी हरम में इतनी सारी महिलाएं होने के बावजूद बादशाह वहां किन्नरों को भी रखते थे.
किन्नरों का मुगल सल्तनत में जलवा
किन्नरों का मुगल हरम में काफी महत्व था. कुछ किन्नरों का तो बड़े पदाधिकारियों जैसा रौब था. उनकी मर्जी के बिना बादशाह के सिवा मुगल हरम में कोई एंट्री नहीं ले सकता था.
मुगल हरम में क्यों तैनात थे किन्नर?
किन्नरों को मुगल हरम में रखना एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा था. अकबर के समय में कई किन्नर मुगल हरम में तैनात थे.
क्यों अहम थे किन्नर?
बता दें कि मुगल हरम में सुरक्षा के लिए पुरुष सैनिकों को नहीं रखा जाता था. हालांकि, सुरक्षा में महिला सैनिक भी तैनात होती थीं पर उन्हें अपेक्षाकृत कम बलशाली माना जाता था. इसलिए किन्नर अहम थे.
बिना इजाजत किसी को नहीं देते थे एंट्री?
इसी वजह से मुगल हरम की सुरक्षा का जिम्मा किन्नरों को दिया गया था. किन्नर मुगल हरम में जगह-जगह पर तैनात थे और बिना इजाजत किसी को प्रवेश करने नहीं देते थे.
बादशाह के थे विश्वासपात्र
गौरतलब है कि किन्नर मुगल बादशाह के विश्वासपात्र भी थे. मुगल हरम में तैनात किन्नर एक-एक खुफिया बात सुनकर बादशाह तक पहुंचा देते थे.
जासूसी करते थे किन्नर
जान लीजिए कि किन्नरों का इस्तेमाल मुगल बादशाह अपने जासूस के रूप में करते थे. बाकी पुरुष और महिलाओं के मुकाबले बादशाह इन पर ज्यादा भरोसा करता था.