मुगल हरम के कई अनकहे किस्से जो आज भी लोगों को नहीं मालूम है.

Alkesh Kushwaha
Jun 08, 2023

कई प्राचीन किताबों में मुगल हरम के बारे में जिक्र किया गया है.

एक रिसर्च स्कॉलर ने मुगल हरम के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

दावा किया गया कि मुगल काल में तो 16 साल तक के शहंशाह के लड़के भी हरम के अन्दर ही रहने लगे थे.

मुगल हरम के अन्दर न केवल शंहशाह की बेगम बल्कि शहंशाह की सभी महिला रिश्तेदार भी रहती थीं.

हरम रंगरलियों का अड्डा बन गया था. मुगल काल में मुख्य शाही हरम आगरा, दिल्ली, फतेहपुर सिकरी और लाहौर में थे.

अबुल फजल लिखता है कि अकबर की हरम में पांच हजार महिलाएं थी.

हरम के अंदर रहने वाले हर सदस्य को कठोर नियमों का पालन करना पड़ता था.

हरम की महिलाएं शराब पीती थी, इनका खाना शाही रसोई से आता था.

गर्मियों में ठंडे पानी का विशेष प्रबंध होता था अनेक प्रकार के फल उपलब्ध होते थे.

VIEW ALL

Read Next Story