मुगल हरम में बेगमों के 2 नाम रखने की वजह है बेहद दिलचस्प!

Zee News Desk
Jun 25, 2023

अकबर के हरम में थीं 5 हजार महिलाएं-

अकबर के हरम में 5 हजार महिलाएं थीं. हरम में महिलाओं के अलावा बादशाह की बेगम और परिवार की दूसरी महिलाएं रहती थीं.

क्या कहते हैं इतिहासकार-

इतिहासकारों का कहना है कि मुगलों के हरम में औरतों के नाम को लेकर भी नियम था, जिसका सख्ती से पालन किया जाता था.

वास्तविक नाम से बुलाने की मनाही-

हरम में रहने वाली महिलाओं को कभी भी उनके वास्तविक नाम से नहीं बुलाया जाता था.

कई देशों की होती थी महिलाएं-

यहां कई देशों की वो महिलाएं होती थीं जिन्हें या तो बंदी बनाकर लाया जाता था, या बादशाह को पसंद आने के बाद रखा गया या फिर उन्हें खरीद लिया गया.

असलियत पता न चल सके-

किसी को उनकी असलियत पता न चल सके, इसलिए उनके नामों को बदलकर नया नाम दिया जाता था.

एक और वजह थी दिलचस्प-

हरम की महिलाओं के नाम बदलने की भी एक दिलचस्प वजह थी. दरअसल, हरम भोग-विलास के साथ षडयंत्र का भी केंद्र हुआ करता था.

खतरा रहता था कि यहां पर साम्राज्य के खिलाफ साजिश न रची सके. इसलिए महिलाओं की वास्तविक पहचान को छिपाकर रखा जाता था.

इन देशों की थी महिलाएं-

हरम में भारत, अफगान, ईरान, उज्बेकिस्तान समेत कई देशों की महिलाएं रहती थीं.

बना रहता था खतरा-

खतरा यह भी था कि कहीं कोई इंसान उनकी नागरिकता को पहचानकर साम्राज्य का फायदा न उठा ले. इसलिए उनके वास्तविक नाम गुप्त रखे जाते थे.

VIEW ALL

Read Next Story