जहांगीर का प्यार

नौकरानी के प्यार में लट्टू था जहांगीर, फिर ऐसे किया निकाह और वो बन गई सबसे ताकतवर महारानी

Sumit Rai
Jul 03, 2023

ताकतवर मुगल महारानी

मेहरुन्निसा यानी नूरजहां मुगल साम्राज्य में नौकरानी बनाकर आई थी, लेकिन मुगल बादशाह जहांगीर उसकी सुंदरता पर लट्टू हो गया और निकाह कर लिया. इसके कुछ ही सालों में वह मुगल सम्राज्य की सबसे ताकतवर महारानी बन कर उभरी.

कंधार में हुआ था जन्म

नूरजहां का जन्म 1577 में कंधार में हुआ था और उसका असली नाम मेहरुन्निसा था.

मेहरुन्निसा की शादी

मेहरुन्निसा की शादी अलीकुली से हुई थी, जो मुगल बादशाह जहांगीर और अकबर का विश्वासपात्र था.

साजिश रचने का आरोप

मेहरुन्निसा के पति अलीकुली पर जहांगीर के खिलाफ षड़यंत्र रचने का आरोप लगा और युद्ध में जहांगीर ने उसे मार गिराया.

शाही महल में नूरजहां की एंट्री

अलीकुली की मौत के बाद मेहरुन्निसा को जहांगीर के शाही महल में एंट्री हुई, जहां वह दासी के रूप में काम करने लगी.

नूरजहां पर जहांगीर लट्टू

जहांगीर ने पहली बार मीना बजार में मेहरुन्निसा को देखा और उसकी खूबसूरती पर पागल हो गया. इसके बाद उसने मेहरुन्निसा से शादी करने का फैसला किया.

मेहरुन्निसा बनी नूरजहां

जहांगीर ने मेहरुन्निसा से शादी के बाद नूरजहां बेगम की उपाधि दी और वह मेहरुन्निसा से नूरजहां बन गई.

नूरजहां ने संभाली गद्दी

जहांगीर शराब का आदी था और राजपाट पर कम ही ध्यान देता था. वह नूरजहां से शादी के कुछ सालों बाद ही बीमार रहने लगा, जिसके बाद नूरजहां ने मुगल साम्राज्य की गद्दी संभाल ली.

नूरजहां लेती थी सारे फैसले

मुगल साम्राज्य की गद्दी संभालने के बाद नूरजहां ही सभी फैसले लेने लगी, क्योंकि जहांगीर ने उसे सभी महत्वपूर्ण फैसले लेने का अधिकार दे दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story