मुगल हरम की सबसे खूबसूरत बेगम, जिसे बादशाह ने 3 बार कराया दफन!

Saumya Tripathi
Jul 13, 2024

मुमताज शाहजहां की सबसे खास बेगम थीं.

मुमताज की मौत अपने 14वें बच्चे को जन्म देते वक्त हुई थी. मुमताज ने शाहजहां से वादा लिया कि वह किसी दूसरी महिला से बच्चे को जन्म नहीं देगा.

आगरा के ताजमहल के मुख्य गुबंद के नीचे मुमताज का शव दफन किया गया है. मुमताज महल के दफन होने की भी कहानी काफी प्रचालित है.

अनोखी और दिलचस्प बात है कि मुमताज महल को 1 नहीं बल्कि तीन बार अलग-अलग जगह पर दफन किया गया था.

14वें बच्चे को जन्म देते समय 30 घंटे की प्रसव पीड़ा से जूझने के बाद मुमताज ने 17 जून 1631 को दम तोड़ दिया.

मौत के बाद पहली बार मुमताज को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में पापी नदी के किनारे एक बगीचे में दफन किया गया था.

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, मौत के कुछ वक्त के बाद मुमताज के शव को बुरहानपुर की कब्र से निकाल कर आगरा ले जाया गया.

शव को 8 जनवरी 1632 को यमुना किनारे पर दफनाया गया. इसके बावजूद शाहजहां की बेचैनी बरकरार थी.

शाहजहां ने तीसरी बार मुमताज के लिए कब्र बनाने की योजना बनाई, जिसके बाद शव को ताजमहल में दफन किया गया.

VIEW ALL

Read Next Story