मुगल हरम में रानियां ऐसे करती थीं इत्र का इस्तेमाल!

Saumya Tripathi
Jul 16, 2024

अकबर के नवरत्नों में से एक अबुल फजल ने आइने अकबर में मुगल हरम की काफी बातों का जिक्र किया है.

आइने अकबर में मुगल हरम में कई तरह के इत्र का इस्तेमाल कैसे किया जाता था. इस बात को भी बताया गया है.

हरम की शाही रानियां और दासियां कई तरह के इत्र से स्नान करती थीं और उनका कमरा इत्र में हमेशा महकता रहता था.

मुगल इत्र के काफी शौकीन थे और वे कई तरह के फूलों और फलों से तैयार इत्र का इस्तेमाल किया करते थे.

मुगल बादशाह इत्र का इस्तेमाल अपने शरीर के कई भागों जैसे गर्दन, कलाई में लगाने के लिए करते थे.

जबकि मुगल हरम में औरतें इत्र से स्नान करती थीं और अपने कपड़ों के साथ-साथ कमरे में भी लगाती थीं.

हरम की रानी ऐसा इसलिए करती थीं ताकि बादशाह उनकी तरफ आकर्षित हो सकें.

बताया जाता है कि हरम में उद इत्र का सबसे ज्यादा इस्तेमाल नूरजहां किया करती थीं.

अवध के शासक गाजी-उद्दीन शाह ने अपने ख्वाबगाह के पास इत्र के फव्वारे का निर्माण कराया था.

VIEW ALL

Read Next Story