हरम में रात बिताने के बाद महिलाओं के इस अंग में होता था सबसे दर्द

Jun 07, 2023

मुगल हरम में एक बार महिला की एंट्री होने के बाद उनके पास बाहर का कोई रास्ता नहीं होता.

पूरी जिंदगी हरम की चहारदीवारी के भीतर ही गुजारनी पड़ती थी.

इस चहारदीवारी के बाहर निकलने का उसके पास सिर्फ एक विकल्प होता था. वह विकल्प था का राजा का दिल जीतना.

अगर राजा का दिल हरम में रह रही किसी महिला पर आ गया तो वह उसे लेकर बाहर भी जा सकता था.

हरम में मुगल के बादशाह अपनी मर्जी से राज बिताने आया करते थे.

उस रात हरम की कई महिलाएं बादशाह की सेवा में लग जाती थीं.

सेवा में कई महिलाएं बादशाह के हाथ- पांव भी दबाया करती थी. जिसके कारण अगले दिन उन महिलाओं के हाथों में बेहद दर्द होता था.

हरम में महिलाओं का एक मकसद होता था राजा का दिल जीतना.

हरम में बादशाह अपने गुप्तचर रखते थे और किसी भी तरह के विद्रोह को दबाने के लिए पूरी जानकारी अपने पास रखते थे.

VIEW ALL

Read Next Story