मुगल हरम की औरतों के साथ क्या क्या होता था? ऐसे बितानी पड़ती थी रात
Shwetank Ratnamber
Jun 04, 2023
मुगल हरम के किस्से
क्या आपको पता है कि मुगलों के हरम में रहने वाली औरतें भी बेबसी का शिकार थी.
हरम पर पहरा
मुगलों के हरम में औरतों की देखभाल के लिए किन्नरों को रखा जाता था. हरम की औरतों पर कई बंदिशों का पहरा रहता था.
हरम के हालात
किन्नर बाहर से आने जाने वाले लोगों को छोड़ने का काम करते थे. हरम की सिक्योरिटी के नाम पर किन्नर भी मनमर्जी करते थे.
हरम का सच छिपाने की कोशिश
जब भी किसी चिकित्सक को हरम की किसी महिला को देखने के लिए बुलाया जाता था तो किन्नर उसकी आंखों पर पट्टी बांध लेते थे. ताकि वो अंदर का माहौल न देख सके.
ऐसे बढ़ती थी महिलाओं की संख्या
हरम में बादशाह की खास बेगमों के अलावा बाकी महिलाएं युद्ध में जीतकर या खरीदकर लाई जाती थीं.
मुगल हरम यानी वन वे ट्रैफिक
एक बार यहां जो महिला आ जाती थी वो जीते जी तो हरम के बाहर नहीं जा सकती थी.
अय्याशी का अड्डा
मुगल हरम अय्याशी के अड्डे थे. जहां गीत, संगीत, शराब, कबाब और शबाब का पूरा इंतजाम रहता था.
अलग-अलग काम
बादशाह की मसाज से लेकर उनके कपड़े उतारने तक के लिए महिलाओं की अलग-अलग ड्यूटी होती थी. कुछ औरतों को छोड़कर बाकी सभी को तन्हाई में रात गुजारनी पड़ती थी.
जरा सी गलती में जाती थी जान
बादशाह किसके साथ रात गुजारेगा या आखिरी वक्त तक किसी को नहीं पता होता था. ऐसे में अगर
उन्हें कोई कनीज पसंद आ गई तो बेगम को खुशी जतानी पड़ती थी. हालांकि इसकी कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ती थी. इसी तरह गलती करने पर महिलाओं को हरम के सीक्रेट फांसीघर में लटका दिया जाता था.