ये हैं मुगल साम्राज्य की 8 सबसे शक्तिशाली रानियाँ

Ritika
Sep 16, 2023

खुशमिजाज बादशाह

मुगल बादशाह काफी खुशमिजाज बादशाह थे जो कि अपनी रानियों को सिर का ताज बना कर रखते थे.

बेगमें

मुगल बादशाह की कुछ बेगमें ऐसी भी थी जिनके हमेशा आगे पीछे धूमते रहते थे.

जहांआरा बेगम

जहांआरा बेगम शाहजहां की बेटी थी जिन्होने अपनी मां की मौत के बाद सारी चीजें खुद ही संभाली थी.

रोशनआरा बेगम

रोशनआरा बेगम ने ही औरंगजेब को बादशाह बनवाया था. उनका आदेश हर कोई मानता था.

नूरजहां

नूरजहां को सबसे शक्तिशाली रानियाँ में से एक माना जाता था.उनकी हर बात को सब मानते भी थे.

गुलबदन बेगम

गुलबदन बेगम बाबर की बेटी थी और उनकी हर सलाह को माना भी जाता था.

हामिदा बानो

हामिदा बानो बेगम अकबर की मां थी और उनकी बात को कोई भी नहीं टालता था.

रूकैया बेगम

रूकैया बेगम अकबर की पहली बेगम थी जिनकी बात को टालने की हिम्मत किसी पर नहीं थी.

हिंदूस्तान की मल्लिका

58 साल तक हिंदूस्तान की मल्लिका बनी रहीं थी और शक्तिशाली रानी बनकर रही थी.

VIEW ALL

Read Next Story