अपने शासनकाल में जहांगीर ने कई नियन को बदला था और ऐलान किया था.

Jul 16, 2023

उनके मुताबिक कोई भी शख्स बड़ी वजह से अपनी बेगम से तलाक लेता है तो उस अलगाव को अवैध माना जाएगा.

जहांगीर के इस नियम लागू होने से पहले पुरुषों की जुबान ही सबकुछ होती थी.

लेकिन जहांगीर के इस नियम के बाद कई महिलाओं ने अपनी आवाज उठानी शुरू दी थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जहांगीर के ऐलान के बाद औरतों को खुले तलाक का विकल्प मिला.

मुगल की औरतों को तलाक लेकर मर्दों का गुरुर तोड़ना का मौका मिला.

इस नियम के बाद मुगल की औरतों को मर्दों की मनमानी पर रोक लगाने का हक मिला.

मुगल की महिलाएं तलाक को लेकर जागरुक होने लगीं थी.

उस दौर में तलाक के ऐसे कई मामले सामने आए थे. जिसमें मर्द अपनी मनमानी करते थे.

जहांगीर के ऐलान के बाद महिलाओं का पक्ष सुनने जाने लगा.

VIEW ALL

Read Next Story