तो इस वजह से बादशाहों को घेर कर रखती थीं मुगल हरम की दासियां...

Zee News Desk
Sep 17, 2023

मुगलों ने भारत में 300 साल तक शासन किया. इस दौरान उनसे जुड़े कारनामे और किस्से इतिहास के पन्न पलटने पर देखने को मिलते हैं.

मुगल बादशाह के लिए हरम अय्यासी का अड्डा हुआ करता था. जहां सारी बेगम, रानी और दासियां रहती थीं.

मुगल हरम में सिर्फ बादशाह को जाने की इज्जत होती थी. यहां आकर उनके कई मकसद होते थे.

मुगल हरम में बेगम और दासियों को पहले ही सूचना दे दी जाती थी कि बादशाह आज हरम आएंगे.

बादशाह वहां जाकर अपनी थकान दूर करते थे और मुगह हरम की जानकारी लेते थे, जिसमे हरम की दासियों की मुख्य भूमिका होती थी.

दासियों की जिम्मेदारी होती थी कि वे बादशाह की थकान दूर करेंगी और वे ये कैसे करेंगी ये प्रक्रिया काफी दिलचस्प होती थी.

इतिहासकार बताते हैं कि मुगल बादशाह के हरम पहुंचाने से पहले सुगंध पहुंचाई जाती थी. हरम की सुंदरता बढ़ाई जाती थी.

बादशाह अपने पसंदीदा दासियों से तेल से मालिश कराते थे, ताकि उनकी थकान दूर हो और वो खुद को तरोताजा महसूस करें.

इसके अलावा दासियां बाहशाह को खास जानकारी देती थीं, जिसे बदले में उन्हें उपहार मिलते थे.

VIEW ALL

Read Next Story