इस मुगल ने की भारत के साथ नमकहरामी!

Zee News Desk
Jun 18, 2023

इतिहास के पन्ने पलटने पर आपको मालूम होगा कि भारत से गद्दारी करने में कितने नमकहरामों के नाम सामने आ जाएंगे.

हम उस गद्दार की बात करने जा रह हैं जिसके किले को आज भी ‘नमक हराम ढ्योरी’ कहा जाता है.

इसका नाम था मीर जाफर था. जब भी गद्दारी और नमकहरामी का जिक्र होता है तो मीर जाफर का नाम जरूर शामिल होता है.

मीर जाफर के साथ चाल चलकर अंग्रेजों ने बंगाल की सत्ता हासिल की और धीरे-धीरे भारत पर कब्जा करने लगे.

5. मुगल बादशाह औरंगजेब की मौत के बाद मुगलों का शासन कमजोर पड़ने लगा था

उसके बाद के दौर में बंगाल में सिराजुद्दौला नाम का नवाब शासन कर रहा था. उसका सेनापति मीर जाफर था.

मीर जाफर नवाब बनना चाहता था और उसने अंग्रेजों के साथ मिलकर अपने ही नवाब की पीठ में छूरा घोंप दिया.

1757 में पलासी में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब के बीच युद्ध हुआ था.

युद्ध में मीर जाफर की गद्दारी की वजह से नवाब सिराजुदौला की हार हुई थी.

और फिर नमक हराम ढ्योरी में मीर जाफर ने सिराजुदौला का कत्ल करवा दिया था.

हालांकि मीर जाफर और अंग्रेजों की यह दोस्ती लंबे समय तक नहीं चली.

और कुछ ही समय बाद अंग्रेजों ने मीर जाफर और उसके बेटे मीर कासिम को भी खत्म कर दिया.

VIEW ALL

Read Next Story