मुगल काल की वो तवायफ जिसने दादा से लड़ाया इश्क और पोते से किया निकाह
Preeti Pal
Jun 13, 2023
औरंगजेब
मुगलों के सबसे क्रूर शासक औरंगजेब को कट्टरता और भाइयों का कत्लेआम करने के लिए याद किया जाता है
लाल कुंवर
लेकिन औरंगजेब एक लाल कुंवर नाम की एक नाचने वाली पर इस कदर फिदा हुए कि उसकी चर्चा सल्तनत में होने लगी.
रुतबा
लाल कुंवर का रूतबा इतना बढ़ा कि उसे शाही सदस्य जैसा सम्मान दिया जाने लगा. इस वजह से औरंगजेब की बेटियों और बहनों को वो खटकने लगी
महल
इतना ही नहीं दिल्ली के लाल बंगला में उसके लिए एक महल तक बनवाया गया.
जहांदार शाह
लेकिन जब सत्ता बहादुर शाह के बेटे जहांदार शाह को मिली तो अय्याशी के मामले में उसने अपनी पिछली पीढ़ियों को भी पीछे छोड़ दिया. यानी वो भी लाल कुंवर के प्यार में पड़ गया
तीन पीढ़ियां
यही कारण रहा कि मुगलों के इतिहास में उनकी तीन पीढ़ियों में लाल कुंवर का जलवा रहा
पहली मुलाकात
एक किताब के मुताबिक, जब जहांदार शाह ने लाल कुंवर को पहली बार गाते हुए देखा तो उसे इतना पसंद आया कि लाल कुंवर को गोद में ही उठा लिया.
प्यार हुआ
फिर धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातें बढ़ी और प्यार हो गया
निकाह
इतना ही नहीं जहांदार शाह ने लाल कुंवर से निकाह करके उसे इम्तियाज महल का नाम भी दिया