जब भारत से मुगल हो गए थे नौ दो ग्यारह!

Jun 02, 2023

साल 1526 में बाबर भारत आया था.

साल 1539 में मुगल को अपना बोरियां बिस्तर लगभग समेटना पड़ा था.

यूपी के चुनार का किला ही इसकी मुख्य वजह थी.

बाबर की मौत के बाद किले पर शेरशाह सूरी का कब्जा हो गया.

हालांकी, शेरशाह सूरी बंगाल में भी डेरा जमाता था.

मौका पाकर हुंमायू ने वापस किले पर कब्जा कर लिया.

साल 1539 में चौसा की लड़ाई में शेरशाह ने हुंमायू को हरा दिया था.

इसके बाद करीब 15 साल तक मुगल लगभग लापता हो गए.

इस दौर में मुगल काफी कमजोर हो गए थे.

VIEW ALL

Read Next Story