वो मुगल बादशाह, जिसने छोटे भाई की प्रेमिका को बनाया था बेगम

Rachit Kumar
Jul 04, 2023

भारत में मुगल साम्राज्य की नींव रखी थी बाबर ने. उसके सबसे छोटे बेटे का नाम था हिंदाल मिर्जा

हिंदाल हुमायूं का सौतेला छोटा भाई था. कम उम्र से ही हिंदाल को सैन्य प्रशिक्षण मिला था.

हुमायूं को बाबर के बाद अगला मुगल बादशाह बनना था. हिंदाल ने भी अपने भाई के प्रति वफादारी का वचन दिया.

लेकिन इतिहास में जितनी करीबी दोनों भाइयों के बीच बताई गई है, उतनी थी नहीं.

दोनों भाइयों के बीच खटास पैदा हुई एक लड़की की वजह से.

एक शेख साहब हिंदाल को तालीम देने आते थे. उनकी बेटी हमीदा उसको पसंद आ गई.

हिंदाल और हमीदा के भी इश्क परवान चढ़ रहा था. उस वक्त हमीदा महल में ही घूमते हुए मिल जाती थी.

बात तब ज्यादा बिगड़ गई जब हुमायूं से हमीदा के निकाह की बात चलने लगी. हिंदाल और हमीदा दोनों इसके खिलाफ थे.

बताया जाता है कि हमीदा ने हुमायूं से मिलने से इनकार कर दिया था. इसके बाद 40 दिन उसको मनाने का दौर चला.

इसके बाद हमीदा राजी हो गई और फिर 1541 में हुमायूं और हमीदा का निकाह करा दिया गया.

VIEW ALL

Read Next Story