बैल से लेकर ऊंट... मुगलों ने युद्ध में किया इन 6 जानवरों का इस्तेमाल

Saumya Tripathi
Jun 03, 2024

शासन-

मुगलों ने भारत में 16 वीं से 19वीं शताब्दी तक भारत में शासन किया. इस दौरान उन्होंने कई सारे युद्ध भी लड़े.

मुगलों के सेना में जवानों के साथ-साथ कई तरह के शक्तिशाली जानवर भी शामिल थे. जो कि युद्ध में अहम भूमिका निभाते थे.

इसी कड़ी में आज हम बताने जा रहे हैं उन 6 जानवर के बारे में जो कि मुगलों के लिए काफी महत्वपूर्ण थे.

हाथी-

मुगलों की सेना में बड़ी मात्र में हाथियों की संख्या शामिल थे. वे इनका अधिकतर इस्तेमाल विपक्ष के किले और मंदिरों को तोड़ने के लिए किया जाता था.

घोड़े-

मुगल अपनी सेना में प्रशिक्षित घोड़ों का इस्तेमाल करते थे.जो कि युद्धाभ्यास में निपुण होते थे.

सांड और बैल-

सांड और बैल जैसे जनावर का इस्तेमाल युद्ध के दौरान सेना का जरूरी सामान ढोने में किया जाता था.

ऊंट-

रेगिस्तान वाली जगहों पर मुगल ऊंटों का इस्तेमाल युद्ध में सामान ढोने के लिए किया करते थे.

बाज-

मुगलों के समय में बाज पक्षी का इस्तेमाल युद्ध में किया जाता था. इन्हें युद्ध के लिए खास तैयार किया जाता था. ताकि ये विपक्ष पर नजर रख सके.

VIEW ALL

Read Next Story