ताकतवर मुगल महारानी

इस मुगल महारानी की बहादुरी का कायल था जहांगीर, छिड़कता था जान

Sumit Rai
Jul 02, 2023

नूरजहां के किस्से

मुगल महारानी नूरजहां दिखने में जितनी खूबसूरत थी, उतनी ही ज्यादा बहादुर भी थी और उसकी बहादूरी के चर्चे आज भी इतिहास में दर्ज हैं.

नूरजहां की बहादूरी

नूरजहां की सुंदरता देखकर पहली नजर में ही मुगल बादशाह जहांगीर मोहित हो गया था. बाद में वह नूरजहां की बहादुरी का भी कायल हो गया.

जान छिड़कता था जहांगीर

जहांगीर ने जब पहली बार नूरजहां को देखा तो वह खूबसूरती देखकर सन्न रह गया था और पहली नजर में ही उसको प्यार हो गया था. नूरजहां के प्यार में जहांगीर इस कदर पागल था कि वह उस पर जान छिड़कता था.

नूरजहां को बनाया बेगम

जहांगीर ने नूरजहां से शादी कर अपनी पत्नी बना लिया और बेगम की उपाधि दी.

नूरजहां ने बचाई जहांगीर की जान

एक बार जहांगीर को महाबत खान ने बंदी बना लिया था, तब नूरजहां ने बादशाह को बचाने के लिए सेना की कमान अपने हाथ में ले ली और अपनी सूझबूझ से जहांगीर को आजाद करवाया.

नूरजहां को विशेष दर्जा

जहांगीर शराब का आदी था और इस वजह से उसने राजवाट पर ध्यान नहीं देता था. तब नूरजहां ही मुगल साम्राज्य संभालती थी.

मुगल साम्राज्य की कमान

जहांगीर के बीमार होने के बाद नूरजहां ही मुगल साम्राजय की कमान संभालती थी और हर जगह मुगल साम्राज्य के आदेशों में नूरजहां के हस्ताक्षर दिखाई देने लगे.

नूरजहां और जहांगीर के सिक्के

साल 1617 में नूरजहां और जहांगीर के नाम लिखे चांदी के सिक्के जारी किए गए थे. बता दें कि समय सिक्कों पर महिलाओं के नाम का सिक्का होना बड़ी बात थी.

नूरजहां की सुंदरता

मुगल काल के इतिहास में नूरजहां को बहादुरी और सुंदरता के लिए जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story