मुगल महारानी

ये थी सबसे ताकतवर मुगल महारानी, बंदूक लेकर हाथी पर चलती थी; जहांगीर भी लेता था सलाह

Sumit Rai
Jul 01, 2023

ताकतवर मुगल महारानी

मुगल बादशाहों के किस्से तो सबने सुने हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ताकतवर मुगल महारानी कौन थी.

नूरजहां

ताकतवर मुगल महारानियों का जब भी जिक्र होता है तो नूरजहां का नाम सबसे पहले आता है.

जहांगीर की पत्नी

नूरजहां मुगल बादशाह जहांगीर की सबसे खास बेगम थी और मुगल शासन में अलग ही पहचान थी.

बादशाह की सलाहकार

जहांगीर की बेगम नूरजहां का कद मुगल शासन में काफी बड़ा था और वह बादशाह की सलाहकार हुआ करती थी.

नूरजहां की खासियत

नूरजहां राजनीति के अलावा प्रशासन और साहित्य में माहिर थी.

शिकारी मुगल महारानी

नूरजहां की सबसे खासियत बड़ी खासियत थी कि वो काफी अच्छी शिकारी भी थी.

हाथी पर चलती थी नूरजहां

नूरजहां को शिकार बहुत पसंद था और वो हाथी पर बैठकर शिकार पर निकलती थी.

शार्पशूटर थी नूरजहां

नूरजहां काफी अच्छी शार्पशूटर भी थी और एक बार मध्यप्रदेश के मांडू के जंगलों में उसने 6 गोलियों से 4 बाघों का शिकार किया था. नूरजहां ने यह निशाना हाथी पर बैठकर लगाया था, जो काफी मुश्किल होता है.

हाथी पर बैठकर लड़ी लड़ाई

नूरजहां हाथी पर बैठकर सिर्फ शिकार ही नहीं करती थी, बल्कि वह हाथी पर बैठकर लड़ाई भी लड़ी थी. बताया जाता है कि लड़ाई के दौरान नूरजहां और उसका हाथी घायल भी हो गया था.

VIEW ALL

Read Next Story